हम
सोचते रह जाते हैं कि फलां काम हम कल करेंगे, ये वाला काम हम उस दिन करेंगे, दोस्त
से मिलने हम उसके जन्मदिन पर जायेंगे, पढाई २ घंटे बाद करेंगे, करियर बना लेंगे बस
थोडा मस्ती कर लें, पर दोस्तों वक़्त वाकई हाथ में नहीं आता. आप अपने अगले पल के
बारे में भी नहीं जानते होते और प्लानिंग सालों की कर लेते हैं. जो वक़्त अभी है
सिर्फ वही है, जो गया वो वापस नहीं आएगा, और जो आने वाला है उसका कुछ पता नहीं
कैसा आएगा. यही सही वक़्त है वो करने का जो आप हमेशा से करना चाहते हैं. चाहे वो
पढाई हो, जॉब बदलनी हो, प्यार करना हो, कुछ हासिल करना हो, घूमना हो, कुछ भी हो..
बस कर डालिए. रिस्क लेने से डर कैसा, एक विज्ञापन ही कहता है कि डर के आगे जीत है.
एक
जिंदगी है, दोबारा मिलने के बारे में पता भी नहीं.. तो सिर्फ सोचने में टाइम ख़राब
न कीजिये, इस वक़्त का सही इस्तेमाल कर लीजिये. थोडा जी लिया जाए अब, और हाँ.. अभी
नहीं तो कभी नहीं..
No comments:
Post a Comment