बांस के पेड़ को देखा को कुछ विचार अनायास ही आ गये. आपके साथ शेयर कर रही हूँ .
बांस का पेड
बढ़ जाता है
उसे ना मिट्टी चाहिए
ना खाद
उसे तो बस चाहिए
पानी की नमी
उसी में जी लेता है
वो और पेडों
की तरह नहीं चाहता
मिट्टी की जकडन
जमीन का सहारा
पर रिश्ते बांस नहीं होते
उन्हें चाहिए अपने पन की जकड़न
और किसी का साथ
वो भी बगैर किसी शर्त और बंधन के
रिश्ते बांस नहीं होते
No comments:
Post a Comment