विश्वास कहाँ है ??
देश में, समाज में, शहर में या घर में,
आकाश में , धरा में, ढूढ़ते रहने में ,
कही भी नहीं है.
विश्वास दिलाने वाले स्वयं अविश्वास में ही जी रहे हैं.
मर्यादा का प्रचार करने वाले मर्यादा तोड़ रहे हैं.
ईमानदारी के नाम लगा पर्दा भी तार-तार हो रहा है.
स्वयं आदमी ही अपने से विश्वासघात कर रहा है.
वो " विश्वास" कहाँ है??
( from my old collection)
Bus apne andar vishwas hona chaiye....
ReplyDelete